रसड़ा (बलिया) से संतोष सिंह
कोरोना महामारी के रोकथाम और अलविदा जुम्मे की नमाज को लेकर शुक्रवार की सुबह नगर में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. कोतवाली प्रभारी सौरभ कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस ने मुस्लिम बहुल क्षेत्रों और मिशन रोड मुंसिफी स्टेशन रोड सहित अन्य क्षेत्रों में भ्रमण कर अमन और शांति का संदेश दिया.
इसे भी पढ़ें – हरियाणा से वाया बस्ती रसड़ा पहुंची महिला की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
पुलिस ने लोगों से अलविदा जुम्मे की नमाज अपने-अपने घरों में ही पढ़ने का आह्वान किया. बिना मास्क पहने लोगों को और बिना मास्क पहने दुकानों पर बैठे दुकानदारों को भी मास्क पहनने की सख्त हिदायत दी गई. इस मौके पर सिटी इंचार्ज सुरेन्द्र नाथ सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, अजय कुमार राठौर, विजय नरायण राय, संतोष राय आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे.