सिकंदरपुर : बलिया मार्ग के पंदह मोड़ पर बाइक के असंतुलित होकर पलट जाने से उस पर सवार महिला समेत तीन लोग गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. उनमें से एक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
खबर है कि कठौड़ा निवासी अवनीश वर्मा (35) अपनी पत्नी कंचन वर्मा और करमौता निवासी जितेंद्र वर्मा (32) एक ही बाइक से दवा के लिए रतसड़ गए हुए थे. दवा लेने के बाद वे तीनों रविवार की दोपहर लौट रहे थे.
जैसे ही वे पंदह के समीप पहुंचे, तभी बाइक असंतुलित होकर पलट गई. इससे तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर एकत्र लोगों ने तीनों को सिकंदरपुर सीएचसी पहुंचाया.
सीएचसी के डॉक्टर ने अवनीश की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.