
बलिया: जिले के हल्दी थाने की पुलिस और एसओजी बलिया ने मिलकर संयुक्त रूप से अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियों से भरे एक ट्रक और क्रेटा कार जब्त किया है. इसके साथ ही 7 (सात) अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर हल्दी थाने की पुलिस और एसओजी बलिया ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर एक ट्रक और क्रेटा कार से अंग्रेजी शराब की 760 पेटियां जब्त की है.
हल्दी पुलिस व एसओजी बलिया द्वारा 01 अदद कन्टेनर (ट्रक) व 01 अदद क्रेटा कार से कुल 760 पेटी (CRAZY ROMEO WHISKEY) अवैध हरियाण निर्मित शराब बरामद, 07 अभियुक्त गिरफ्तार, इस संबंध में #Spbla की बाइट। @Uppolice @adgzonevaranasi @digazamgarh pic.twitter.com/j1ZU42zITp
— Ballia Police (@balliapolice) March 8, 2020
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
अभियुक्त क्रेजी रोमियो ह्विस्की की पेटियां अवैध रूप से उत्तर प्रदेश से कहीं बाहर ले जा रहे थे. इस बीच पुलिस टीम ने घेराबंदी कर सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.