बैरिया : बैरिया तहसील में पिछले दिनों हुए बवाल के बाद कर्मचारियों की हड़ताल ने सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की पहल और SDM अशोक चौधरी के प्रयास से सकारात्मक मोड़ लिया. इस प्रकरण के गुरुवार को हल होने की संभावना है.
कर्मचारी नेताओं, SDM और सांसद की उपस्थिति में अहम फैसला लिया जा सकता है.
SDM अशोक चौधरी ने बताया कि हड़ताली कर्मचारियों और उनके अध्यक्ष से सार्थक वार्ता प्रगति पर है. गुरुवार को सकारात्मक निर्णय की उम्मीद बढ़ी है.
उन्होंने कहा कि सांसद की पहल पर उन्होंने कर्मचारी नेताओं से इस बाबत बातचीत की है. हड़ताल से जनता को भारी असुविधा हो रही है.सांसद ने स्पष्ट किया कि हड़ताल से लोग परेशान हैं और तहसीलकर्मी असुरक्षा का हवाला दे रहे हैं.
असुरक्षा का वातावरण समाप्त कराने के लिए तहसील में बुधवार की शाम से पीएसी की तैनाती की व्यवस्था कर दी गई है. वहीं, उनके अन्य न्यायोचित मांगों पर भी निर्णय लिया जाएगा.
सांसद ने कहा कि जनता भी मेरी है, कर्मचारी और अधिकारी भी मेरे हैं और विधायक सुरेंद्र सिंह भी हमारे हैं. लिहाजा गतिरोध समाप्त कराने के लिए प्रयासरत हूं.(फाइल फोटो)