अनियंत्रित डम्पर की टक्कर से मकान और पीसीओ दुकान क्षतिग्रस्त

रसड़ा : नगरा मार्ग स्थित छितौनी गांव के पास तेज रफ्तार डम्पर अनियन्त्रित होकर मकान से टकरा गया. मकान और दुकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल हो गया.

टक्कर की आवाज सुन आस-पास के लोगों ने घायल ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया. उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

खबर है कि मंगलवार की सुबह नगरा की तरफ से तेज गति से आ रही डम्पर बुलेरो को साइड देने में अनियंत्रित होकर अधिवक्ता संजय सिन्हा की सिन्हा की पीसीओ दुकान और मकान को ध्वस्त कर दिया.

जनपद सोनभद्र थाना राबर्ट्सगंज के सुखरीत निवासी ड्राइवर जोखू राम(45) गम्भीर रूप से घायल हो गया. पीसीओ दुकान की फोटो स्टेट मशीन, इवर्टर बैटरी समेत अन्य सामान टूट गया. वहीं मकान का एक हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

डम्फर ट्रक के खिलाफ संजय सिन्हा ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी. ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’