घोड़हरा बिसेनी के चंद्र सिंह बबलू नमो सेना के जिला अध्यक्ष बने

दुबहड़: घोड़हरा बिसेनी डेरा निवासी चंद्र सिंह बबलू बलिया जिला का अध्यक्ष चुना गया है.
बबलू ने बताया कि वह नमो सेना के पद का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे.

सबका साथ, सबका विकास की नीति पर आम जनता के सामाजिक, आर्थिक और नैतिक उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहेंगे. गौरतलब है कि बबलू स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता हैं.

नमो सेना इंडिया की स्थापना गुजरात में 17 सितंबर 2002 को संजय एच. गोस्वामी ने नरेंद्र मोदी के विचारों, विकास एवं योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से की थी.

जब नरेंद्र मोदी 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने तब से नमो सेना की शाखाएं देश के करीब सभी राज्यों में बढ़ती जा रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’