पुलवामा प्रकरण की पहली बरसी पर शहीदों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

  • समरथ मेमोरियल कॉलेज के विद्यार्थियों समेत कॉलेज परिवार ने रखा दो मिनट का मौन

बांसडीह : पुलवामा में शहीद जवानों की पहली बरसी पर पूर्व सैनिक शशिकांत सिंह के नेतृत्व में बांसडीह कचहरी चौराहे पर पूर्व सैनिक और युवाओं ने दीप जलाकर शहीद जवानों को अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की.

उधर, समरथ मेमोरियल कॉलेज में कॉलेज परिवार ने दो मिनट का मौन रख पुलवामा के अमर शहीदों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि देश के ऐसे ही वीर सपूतों के कारण हमलोग खुली हवा में सांस ले रहे हैं.

 

बांसडीह कचहरी चौराहे पर पूर्व सैनिक और युवा एकत्र हुए. उन्होंने भारत माता की जय,पुलवामा के शहीद अमर रहे के नारों के साथ दीप जलाया. दो मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धाजंलि दी.

इस अवसर पर रमाशंकर तिवारी, सलिक सिंह, अवध बिहारी, शिवदयाल वर्मा, राजेन्द्र सिंह, प्रतुल कुमार ओझा, मुनजी कुमार, राजू पटेल, अग्निवेश गुप्ता, राहुल सोनी, अमित यादव, मनीष गुप्ता, राकेश प्रजापति आदि उपस्थित रहे.

 

 

कॉलेज के छात्र छात्राओं और गुरुजनों ने दो मिनट का मौन रख वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. विद्यालय के संरक्षक सेवानिवृत्त न्यायाधीश बीबी यादव ने कहा कि हमारे वीर सैनिक बार्डर पर हम सब की सुरक्षा कर रहे हैं.

इस अवसर पर प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र, कमाकर मिश्र, युगल किशोर यादव, अंजनी कुमार मिश्र, जितेंद्र यादव, प्रमोद यादव, मनोज गुप्ता, लाल साहब, दीपिका सिंह, आशियाना, अयूब अंसारी, गोल्डी गुप्ता, रीमा यादव, दिनेश यादव ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. संचालन बलवंत पांडेय ने किया

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’