


सिकन्दरपुर : जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी द्वारा प्रैक्टिकल विषय में छात्रों को अधिकतम 75% अंक देने के विरुद्ध बुधवार को श्री बजरंग पीजी कॉलेज के छात्रों ने बैठक की.
छात्र संघ अध्यक्ष अनिकेत साहनी के निर्देश पर कॉलेज में छात्र संघ नेताओं के साथ एक बैठक कर कुलपति का पुतला दहन करने पर विचार किया.
बैठक में कहा कि अन्य यूनिवर्सिटी में जननायक युनिवर्सिटी के 75% की अपेक्षा 90% अंक दिये जाते हैं. वहीं जननायक यूनिवर्सिटी द्वारा 75 परसेंट अंक देकर छात्र-छात्राओं के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है.

इस दौरान अतुलेश यादव, रवि यादव, अजीत पासवान, गोलू, सोनू यादव, मनीष साहनी, राहुल, सनी, विशाल पासी आदि छात्र उपस्थित रहे.