सिकन्दरपुर : डीएम श्रीहरि प्रताप शाही के निर्देश पर सिकन्दरपुर के तहसीलदार दूधनाथ राम ने उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. जीवनलाल के साथ पंदह ब्लाक के मुजहि गांव की गौशाला का औचक निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने गौशाला में रखे 17 गोवंशों के स्वास्थ्य और रखरखाव के बारे में वहां मौजूद श्रीभगवान यादव और सफाई कर्मी से जानकारी ली. उन्होंने पशुओं को खिलाने के भूसा, हरा चारा, दवा की भी जांच की.
अधिकारियों ने उनसे कहा कि उनका गोवंश सेवा का कार्य प्रशंसनीय है. बाद में तहसीलदार ने बताया कि सभी गोवंश अस्थाई रूप से गांव के किसान श्रीभगवान के दरवाजे पर बनी गौशाला में रहते हैं.
जांच के दौरान किसी तरह की कमी नहीं मिली. इसी क्रम डॉ. जीवनलाल ने बताया कि सभी गोवंश स्वस्थ हैं. उन्होंने बताया कि पशुओं की सेवा के लिए गौशाला में दो सफाई कर्मी रखे गए हैं, जो दो शिफ्टों में ड्यूटी देते हैं.