

बलिया : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर जिला जज गजेंन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को प्री ट्रायल की बैठक दीवानी न्यायालय के सभागार कक्ष में हुई.
बैठक में जिला जज ने 8 फरवरी को दीवानी न्यायालय के प्रांगण में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिये विचार विमर्श किया. जिला जज ने व्यक्तिगत रुचि लेकर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में सयहोग करने को कहा.

इस मौके पर अपर जनपद न्यायाधीश, संबंधित फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश, सिविल जज सीनियर डिविजन, सी. जज जू.डी. बैंको के नोडल अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव उपस्थित रहे.