सेवानिवृत्त होने पर SI को विभागीय लोगों ने दी भावभीनी विदाई

  • तपस्या से कम नहीं होती पुलिस विभाग में नौकरी : रिटायर्ड एसआई

दुबहर : स्थानीय थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर रामाश्रय गौतम के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया. सेवानिवृत्त एसआई को थाने की तरफ से गीता और अंगवस्त्र देकर विदा किया गया.

सभा को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त एसआई रामाश्रय गौतम ने कहा कि समाज की सेवा से बड़ा और कोई धर्म नहीं होता है. मैंने सर्विस के दौरान जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन किया. मैं यही चाहूंगा कि पुलिस के पास उम्मीद लेकर आये लोगों को न्याय जरूर मिले.

उन्होंने कहा कि इसमें पुलिस की अहम भूमिका होती है. पुलिस में नौकरी करना एक तपस्या से कम नहीं है. अब घर जाकर भी समाज की सेवा में लगा रहूंगा. जो भी विभाग में तैनात हैं, उनसे निवेदन करूंगा कि वे हमेशा अपने कर्तव्य के निर्वहन में खरा उतरें.

इस मौके पर एसआई हरिशंकर मिश्रा, सुजीत सिंह, लाल बहादुर, गिरधर, मनीष, शिवाजी, प्रेमनाथ, रविंद्र नाथ राय, अरुण सिंह, गोलू दुबे, अनुराग दुबे, पंडित दुबे और अन्य क्षेत्र के लोग मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’