अतीत भूलने वालों का नष्ट हो जाता है इतिहास और भूगोल : सांसद

  • सांसद निधि से मिलने वाले 25 लाख रुपये की लागत से होगा स्मारक का विकास

दुबहर : स्वतन्त्रता संग्राम के महान सपूत शहीद मंगल पांडेय की 190 वां जयंती समारोह उनके पैतृक गांव नगवां स्थित स्मारक परिसर में मंगल पांडेय विचार मंच एवम स्मारक सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान मनाया गया.

मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने मंगल पांडेय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कहा कि अपने पूर्वजों की कृतियों को भूलने वाले देश का इतिहास भूगोल दोनों नष्ट हो जाते हैं.

हमारे देश के सेनानियों ने जो सपना इस देश के विकास के लिए देखा था वह पूरा हो रहा है. उन्होंने कहा कि भारत का समाज एक सशक्त समाज है जो किसी भी समस्या के समाधान की शक्ति रखता है.

 

 

सांसद ने नगवां में मंगल पांडेय स्मारक को सांसद निधि से 25 लाख रुपये देने की घोषणा की. उससे सभागार, व्यायामशाला आदि बनाने की बात कही. सांसद ने कहा कि मंगल पांडेय पूरे देश के गौरव हैं, इसलिए उनके सम्मान में जो भी सम्भव होगा वह किया जाएगा.

उन्होंने नगवां की इस पवित्र मिट्टी को नमन करते हुए मंगल पांडेय के नाम पर बनी सभी संस्थाओं के लोगों को बधाई दी. जिला पंचायत सदस्य चन्द्र प्रकाश पाठक और मंगल पांडेय विचार मंच के अध्यक्ष कृष्ण कांत पाठक स्मारक सोसायटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया. कार्यक्रम में रणजीत सिंह इण्टर कालेज की बच्चियों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किये.

 

 

इस मौके पर विमल पाठक, अरुण सिंह, रवि राय, डॉ गणेश पाठक, ब्लाक प्रमुख गुड्डू राय, रमाशंकर तिवारी, उमाशंकर पाठक, घनस्याम पाण्डेय, मोहन दुबे, डॉ हरेन्द्र यादव, डॉ राजेस्वर, राधा कृष्ण पाठक, विवेक सिंह, राम धनी सिंह, हरिशंकर पाठक, लालू पाठक, कमलेश पांडेय, बृज किशोर पाठक, आदिय पाठक, सच्चिदानंद पाठक, विजय पांडेय, गणेश जी सिंह, अरुण गुप्ता आदि उपस्थित थे. अध्यक्षता अवध विहारी चौबे और संचालन रणजीत सिंह ने किया.

मुफ्त शिविर में 200 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण

दुबहर : शहीद मंगल पांडेय की 190 वीं जयंती के मौके पर स्मारक परिसर में आयुष विभाग एवम हिमालया कम्पनी के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डॉ एसके उपाध्याय एवम डॉ सुभाष चन्द्र यादव, विमल दीपक आदि लोग शामिल थे. शिविर में 200 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’