अगलगी में गैस सिलेंडर विस्फोट, गृहस्थी तबाह, दो महिलाएं घायल

रेवती (बलिया)। रेवती थाना क्षेत्र के नवका गांव मठिया में रविवार को सुबह सत्येंद्र राजभर के घर से आग की लपटें निकलने लगी. देखते ही देखते आग ने 9 परिवारों की झोपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया. सत्येंद्र राजभर के घर में गैस सिलेंडर रखा हुआ था. अग्निकांड से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा. इस घटना में हजारों रुपये के घर-गृहस्थी के सामान जल कर नष्ट हो गए.

अगलगी की घटना से जहां पीड़ितों के सामने रहने की समस्या खड़ी हो गई है. वहीं घर गृहस्थी का सारा सामान जलने से खाने-पीने की दिक्कत है. उक्त घटना में सिलेन्डर विस्फोट से दो महिलाएं भी घायल हो गई, जिनका उपचार चल रहा है. कलावती देवी पत्नी बेनी माधव के घर अज्ञात कारणों से आग लग गई. जब तक प्रयास किया जाता, तब तक आधा दर्जन रिहायशी झोपड़ीयां धू-धू कर जल उठीं. इसी बीच सिलेंडर में विस्फोट होने से कलावती देवी और पार्वती देवी पत्नी सगुन घायल हो गईं. परिजनों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सोनबरसा में भर्ती कराया, जहां से कलावती देवी को बलिया रेफर कर दिया गया. राजस्व विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल पर जाकर नुकसान के क्षति का अनुमान लगाया और सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. (तस्वीर प्रतीकात्मक)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’