संवरा चौकी के पास पुलिस ने 20 सांड सहित चार लोगों को दबोचा

रसड़ा: कोतवाली पुलिस ने संवरा चौकी के समीप सोमवार की सायं घेराबंदी कर ट्रक पर लदे 20 सांड समेत चार लोगों को धर दबोचा. पुलिस चारों अभियुक्तों को के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

प्रभारी निरीक्षक अपने हमराही संग मुखबिर की सूचना पर संवरा पुलिस चौकी पर पुलिस बेरीके़डिंग कर दी. पुलिस को देख आजमगढ की तरफ से आ रहे ट्रक ने बेरीकेड को ठोकर मार कर निकलने के प्रयास में रोड के किनारे पेड़ से जा टकराया.

पुलिस ने ट्रक समेत चालक और उसमें बैठे तीनों लोगों को मौके पर ही धर दबोचा. ट्रक चालक की पहचान नरेन्द्र यादव निवासी पन्डित का पुरवा थाना बल्दीराय जिला सुल्तानपुर के रूप में हुई. बाकी तीन की शिनाख्त जौनपुर जिले के शाहगंज थाने के कोहड़ा गांव निवासी विजय बहादुर यादव, अनुराग यादव और सुजीत यादव के रूप में हुई.

पुलिस ने तलाशी के दौरान ट्रक में लदे 20 जानवरों को नीचे उतारा. उनमें 19 जीवित थे तथा एक मृत गोवंश पाया गया. पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम पंजीकृत कर ट्रक को धारा 207 mv act में सीज कर लिया. बरामद गोवंशों को पशुआश्रय स्थल को सुपूर्द कर दिया गया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

कार्रवाई करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय, उप निरीक्षक शंकर यादव और पुलिस कांस्टेबल शामिल थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE