ताकि सद्भावपूर्ण माहौल में मनाया जाए मुहर्रम और नवरात्र

सिकन्दरपुर (बलिया)। दुर्गा पूजा व मुहर्रम के त्योहार के मद्देनजर शनिवार की शाम को पीस कमेटी की एक बैठक पुलिस चौकी के प्रांगण में हुई.

इसे भी पढ़ें – बलिया शहर में दोपहर के दो बजे अंधेरा

इसमें दोनों त्योहारों के अवसर पर अमूमन उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा की गई. साथ ही उन समस्याओं के तात्कालिक हल पर बल दिया गया. त्यौहारों को सद्भावपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस ने इस मौके पर मौजूद लोगों से विस्तार से बातचीत की. साथ ही अश्वासन दिया कि त्योहारों के पूर्व यहां  उत्तम सफाई, बिजली व पानी की समुचित व्यवस्था कराई जाएगी. यह आश्वासन दिया कि ढीले विद्युत तारों को समय से ठीक करा दिया जाएगा. पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने शांति व्यवस्था के लिए खतरा पैदा करने वाली मामूली बातों को भी अधिकारियों तक पहुंचाने की सलाह दी. त्योहारों को सद्भावपूर्ण वातावरण में मना यहां की गंगा-जमुनी तहजीब को बरकरार रखने की लोगों से अपील की. उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चतुर्वेदी, तहसीलदार मनोज कुमार पाठक, थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार शुक्ला, राकेश सिंह, नजरुल बारी समेत पीस कमेटी के स्थाई सदस्य आदि मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें – चोर पकड़े जाने पर युवती को मार दिया गोली

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’