सिकन्दरपुर: बलिया मनियर मार्ग पर सैदपुर चट्टी के समीप सड़क पार कर रहे युवक को अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी.बाइक सवार फरार हो गया. घायल युवक का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
शेखपुर निवासी फिरोज अहमद (30) शुक्रवार की दोपहर को शेखपुर चट्टी पर सड़क पार कर रहा था. तभी अचानक सिकंदरपुर की तरफ से तेज गति से जा रहे दूध की बाल्टी लादे बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर के बाद फिरोज वहीं सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसे के बाद बाइक सवार वहां से फरार हो गया. घटना के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने फिरोज को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य सिकंदरपुर पहुंचाया. वहां उसका इलाज चल रहा है.