
रसड़ा : क्षेत्र के सुल्तानीपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर सोमवार को प्रधान मिना सिंह ने 95 बच्चों को स्वेटर वितरण किया. स्वेटर प्राप्त कर बच्चों के चेहरे खिल उठे.
प्रधान मीना सिंह ने बच्चों को स्वेटर वितरण कर अभिभावकों को अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने के लिए कहा. शिक्षा के द्वारा ही स्वच्छ एवम सुन्दर समाज के साथ साथ राष्ट्र को मजबूत बनाया जा सकता है.
उन्होंने शिक्षकों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने का आह्वान किया. इस मौके पर प्रबन्धक गोविन्द नरायण सिंह, प्रधानाध्यापक लल्लन राम, यशवन्त पटेल, शशिप्रभा सिंह, तारा सिंह, इन्द्रदेव सिंह, आशुतोष पाण्डेय, चुन्नू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे.