बलिया : फेफना थाने की पुलिस ने रविवार की रात रेलवे स्टेशन फेफना के पास से 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
प्रभारी निरीक्षक शशिमौलि पाण्डेय और एसआई योगेन्द्र सिंह यादव क्षेत्र के फेफना पिकेट पर चेकिग औऱ संदिग्ध की तलाशी अभियान चला रहे थे. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि थाने से इनामिया अपराधी रेलवे स्टेशन फेफना पर मौजूद है. वह कहीं जाने के फिराक में है.
फेफना पुलिस द्वारा 15000/-₹ का इनाम घोषित अपराधी गिरफ्तार, इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया की बाइट। @Uppolice @adgzonevaranasi @digazamgarh pic.twitter.com/FzPKqTTikL
— Ballia Police (@balliapolice) December 16, 2019
इस पर पुलिस टीम फेफना रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर युवक जुम्मन नट निवासी उत्तर अमहर पट्टी थाना रसड़ा को पकड़ लिया. पुलिस की जांच में यह थाने का पुरस्कार घोषित अपराधी निकला.
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी. यह पुलिस को झांसा देकर फरार चल रहा था. इसके ऊपर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था.