15 हजार का इनामी अपराधी फेफना में पुलिस के हत्थे चढ़ा

बलिया : फेफना थाने की पुलिस ने रविवार की रात रेलवे स्टेशन फेफना के पास से 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

प्रभारी निरीक्षक शशिमौलि पाण्डेय और एसआई योगेन्द्र सिंह यादव क्षेत्र के फेफना पिकेट पर चेकिग औऱ संदिग्ध की तलाशी अभियान चला रहे थे. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि थाने से इनामिया अपराधी रेलवे स्टेशन फेफना पर मौजूद है. वह कहीं जाने के फिराक में है.

इस पर पुलिस टीम फेफना रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर युवक जुम्मन नट निवासी उत्तर अमहर पट्टी थाना रसड़ा को पकड़ लिया. पुलिस की जांच में यह थाने का पुरस्कार घोषित अपराधी निकला.

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी. यह पुलिस को झांसा देकर फरार चल रहा था. इसके ऊपर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’