राघोपुर के पास टेम्पो पलटने से सात लोग घायल, चार गंभीर

रसड़ा : नगरा मार्ग स्थित राघोपुर के समीप रविवार की दोपहर मैजिक के धक्के से यात्रियों से भरी टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गयी. उसमें सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. घायलों को सीएचसी लाया गया. उनमें चार की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

रसड़ा से यात्रियों को लेकर टेम्पो नगरा जा रही थी. राघोपुर गांव के पास नगरा की तरफ से आ रही मैजिक ने टेम्पो को जोरदार टक्कर मारकर निकल गयी. इससे टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गयी और यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी. लोगों ने तत्काल घायलों को टेम्पो से बाहर निकाला.

घायलों में कोतवाली क्षेत्र के राघोपुर निवासी गोपाल (60), नई बस्ती निवासी इरफान (35), डेहरी निवासी निर्मला देवी (45), कु. किरन (15), अंकित (15), रोहित (50), श्यामा देवी (60) निवासी गण डेहरी घायल हो गए. गंभीर हालत होने के कारण चिकित्सकों ने गोपाल, निर्मला, कु. किरन और श्यामादेवी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.(तस्वीर प्रतीकात्मक है)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE