शोभायात्रा के साथ रामलीला मैदान में श्रीमद वाल्मीकि रामायण प्रवचन शुरू

बलिया : श्रीमद् वाल्मीकि रामायण प्रवचन एवं संत सम्मेलन के लिए द वैदिक प्रभात फाउण्डेशन की बाबा बालेश्वर मंदिर से एक विशाल शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकली. शोभायात्रा के साथ ही प्रवचन शुरू हो गया. यह प्रवचन रामलीला मैदान में 21 दिसम्बर तक 2 बजे से 5 बजे तक चलेगा.

शोभायात्रा में सबसे आगे रथ पर भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप की तस्वीर लगी थी. उनके पीछे गाजे बाजे के साथ 108 महिलाएं कलश लिए चल रही थी. इसके पीछे दूसरे रथ पर जगद्गुरु श्री वासुदेवाचार्य विद्याभास्कर जी महाराज विशाल शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे.

 

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

यह शोभायात्रा बीच बीच मे रुक रही थी. वहां भक्त भगवान श्रीकृष्ण और विद्याभास्कर जी महाराज का आशीर्वाद ले रहे थे. साथ ही, कलश लेकर चल रही महिलाओं पर पुष्प वर्षा भी कर रहे थे. शोभायात्रा नगर के चौक सिनेमा रोड, स्टेशन चौक रोड, स्टेशन मालगोदाम रोड होते हुए रामलीला मैदान पहुंची.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE