बलिया : दीवानी न्यायालय के प्रांगण में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया गया. जिला जज गजेंद्र कुमार ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए शिविरों का भ्रमण कर जायजा लिया.
इस दौरान वे अधिकारियों, कर्मचारियों से व्यवस्था से संबंधित जानकारियां प्राप्त की. इसके साथ ही अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण पर जोर दिया.
जिला जज के साथ न्यायाधीश चंद्रभानु सिंह, दयाराम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रिचा वर्मा और अन्य न्यायधीश भी थे.