सिकन्दरपुर : चक बहावदीन गांव में एक घर की छत से गिर कर बालिका घायल हो गई. उसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पकड़ी थाना क्षेत्र के चक बहावदीन (बहेरी) गांव के अंजली मौर्या 10 पुत्री नरेंद्र मौर्या गुरुवार की शाम को सीढ़ी से छत पर जा रही थी. जैसे ही वह छत पर पहुंची कि अचानक असंतुलित होकर घर के बाहर गिर पड़ी. इसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गई.
परिवार वाले उसे तुरंत सीएचसी सिकन्दरपुर ले आए. प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर अवस्था को देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.