भाटी चट्टी के पास टेंपो पलटने से एक की मौत, सात घायल

सिकन्दरपुर : नगरा मार्ग पर भाटी चट्टी के पास सवारियों से भरी टेंपो पलट गयी. उस पर सवार 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे में तीन महिलाओं सहित सात लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. टेम्पो और कार को कब्जे में ले लिया है.

 

लखनापार चट्टी पर से एक टेम्पो दोपहर बाद सवारी लेकर सिकन्दरपुर आ रहा था. भाटी चट्टी के पास पहुंचने पर सामने से तेज गति से एक कार आ गयी. टेम्पो चालक साइड देने वाला था कि अचानक बीच मे दो कुत्ते लड़ते हुए सामने आ गए.

 

 

कुत्तों को बचाने के प्रयास में असन्तुलित हो कर टेम्पो पलट गया. उस पर सवार रमेश राजभर निवासी तिवारीपुर की मौक़े पर ही मौत हो गई.

 

इसके अलावा विजय शंकर पाण्डेय (60) निवासी ग्राम सरनी, विक्रमा यादव (45) ग्राम मडई के टोला हथौज, जानकी देवी (50) पत्नी रमेश राजभर, लक्ष्मी तिवारी (63) पत्नी स्वर्गीय सत्यानंद तिवारी निवासी ग्राम एकईल, दुर्गेश कुमार(18) नरही(मझौवा), मंगली देवी (45)पत्नी अवधेश राजभर निवासी नरही (मझौवा) और पूनम(42) पत्नी राजमंगल निवासी खलसर पुर नरही थाना नगरा घायल हो गए.

 

दुर्घटना के बाद घायलों में कोहराम मच गया. इस दौरान मयूके पर इकट्ठा लोगों ने सभी घायलों को इलाज हेतु तत्काल स्थानीय सीएचसी भिजवाया. प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने सभी घायलों को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’