चोरी की 8 बाइक और तीन तमंचे सहित 3 गिरफ्तार

सिकंदरपुर : सिकंदरपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात खरीद-दरौली पीपा पुल के पास चोरी की 8 मोटरसाइकिलों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

एसपी द्वारा जनपद में वांछित अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक अपने हमराहियों सहित गश्त पर थे. इस दौरान सूचना मिली कि खरीद-दरौली पीपा पुल के पास कुछ मोटरसाकिलों के साथ तीन लोग मौजूद हैं.

सूचना मिलने पर पुलिस टीम पीपा पुल की तरफ बढ़ गयी. वहां टीम ने तीन अभियुक्तों गोपालगंज (बिहार) निवासी विजय चौबे, सिकंदरपुर ( बलिया) निवासी विकास कुमार राय और कैलाश गुप्ता को धर दबोचा.

इस दौरान पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से तीन तमंचे, 5 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और ₹3000 ज़ब्त किये.

आरोपियों की निशानदेही पर चोरी करके रखी गयी 8 बाइकों को भी बरामद किया. टीम में SI अमरजीत यादव, कांस्टेबल भानु पांडेय, लव कुमार चौधरी, प्रभाकर यादव, आशीष यादव, गोविंद मौर्य, मनोज यादव, दुर्गादत्त राय, रणजीत यादव अच्छेलाल रहे. टीम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा कर रहे थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’