LIC एजेंट्स फेडरेशन की बलिया इकाई के अध्यक्ष चुने गये अशोक पाठक

बलिया : लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया ( LIC)के वार्षिक अधिवेशन के दौरान संगठनात्मक चुनाव भी सम्पन्न हुए. इस दौरान अशोक पाठक अघ्यक्ष और विनोद सिंह महामंत्री निर्विरोध चुने गये.

 

कलवार धर्मशाला में आयोजित लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया का वार्षिक अधिवेशन में अशोक पाठक अध्यक्ष और विनोद सिंह महामंत्री निर्विरोध घोषित किये गये. कोषाध्यक्ष पद के लिए उमाशंकर गुप्ता अपने प्रतिद्वंदी राजेश श्रीवास्तव से 34 मत अधिक पाया.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

 

अधिवेशन में अरविंद श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष , हरेन्द्र यादव कनिष्ठ उपाध्यक्ष, राजेश कुमार श्रीवास्तव संगठन मंत्री, राणा सुमंत सिंह सूचना मंत्री और राजेन्द्र प्रसाद आय-व्यय निरीक्षक मनोनीत किये गये.

 

सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को वाराणसी मंडल के अध्यक्ष आशुतोष सिंह, उपाध्यक्ष शैलेश सिंह, संगठन मंत्री अरुण मिश्र, रसड़ा अध्यक्ष रमेश गिरी और चितबड़ागांव अध्यक्ष शिवप्रसाद जी ने माल्यार्पण कर बधाई दी.

 

 

इस अवसर पर जिला प्रभारी/निर्वाचनअधिकारी शैलेश सिंह ने घोषणा की कि रानीगंज सेटेलाइट केंद्र का चुनाव 5 दिसम्बर 2019 को होगा. उन्होंने कहा कि दिसम्बर माह में ही बांसडीह शाखा के चुनाव के बाद होगा सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण होगा.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE