चिलकहर से गोपीनाथ चौबे
चिलकहर : अतिक्रमण के कारण चिलकहर ब्लॉक के गांव गोपालपुर के उत्तर टोला का मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गया है. साथ ही, गंदे पानी की निकासी के लिए बनी नाली भी जाम हो गयी है. प्रशासन से कई बार इसकी शिकायत की गयी मगर कोई ध्यान नहीं दिया गया.
गांव वालों का कहना है कि अतिक्रमण के कारण रास्ते से लोगों का आवागमन बाधित है. इससे आसपास के घरों से गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है.
गांव के हनुमान मंदिर और जुनियर हाई स्कूल और कई घरों से होकर गुजरने वाला बरसों पुराना रास्ता अतिक्रमण का शिकार है. गांव के लोगों का कहना है कि रास्ते से अतिक्रमण हटाया जाये. गंदे पानी की निकासी के लिए भूमिगत नाली बनायी जा सकती है.
ग्राम सभा के समाजसेवी उपेंद्र कुमार चौबे और सदानन्द चौबे ने बताया कि इस संबंध मे कई बार ग्राम प्रधान और शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया. उनलोगों की अनदेखी के कारण महीनों बाद भी सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका है.