रसड़ा : श्रीनाथ मठ पर अपनी चचेरी बहन की शादी में आये युवक की बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी.
कोतवाली क्षेत्र के मिरनगंज दिघरजा निवासी योगेन्द्र चौहान अपने चाचा की लड़की की शादी में ग्लैमर बाइक (यूपी 60 z 3694) से आया था. बाइक को मंदिर के बाहर खड़ी कर वह मंदिर परिसर में पहुंचा.
किसी काम से दस मिनट बाद मंदिर से बाहर निकलने पर उसने देखा कि उसकी बाइक गायब थी. काफी ढूंढने के बाद भी बाइक का पता न चलने पर युवक ने कोतवाली में बाइक की गुमशुदगी की तहरीर दी.
शिकायत मिलने के बाद पुलिस इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी.