सिकंदरपुर : अब बलिया और गोरखपुर के बीच नियमित सवारी रेलगाड़ी चलाने की मांग उठी है. बेल्थरा रोड के व्यापारी नेता बैजनाथ प्रसाद साहू ने इस बाबत पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है.
साहू ने पत्र में कहा है कि नई रेल सेवा शुरू होने से यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ रेलवे का राजस्व भी बढ़ेगा. बलिया से छपरा और वाराणसी के अलावा गोरखपुर भी सैकड़ों यात्रियों का आना-जाना होता है.
यात्रियों में काफी संख्या में छात्र, शिक्षक के अलावा व्यापारी और नौकरीपेशा लोग शामिल हैं. सीधी ट्रेन सेवा न होने से यात्रा करने वालों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है.
कई जगह गाड़ियां बदलने के कारण उनके काम नहीं हो पाते हैं. नुकसान भी उठाना पड़ता है. पत्र में कहा गया है कि ट्रेन की टाइम टेबल इस तरह बनायी जाय जिससे सुबह और शाम दोनों जगहों पर पहुंचा जा सके. लोग दिन में काम करने के बाद शाम तक अपने घर लौट सकेंगे.(तस्वीर प्रतीकात्मक है)