अच्छे बैंकिंग बिजनेस के लिए SBI के ब्रांच मैनेजर सम्मानित

रसड़ा : नगर के भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की मुख्य शाखा के सीनियर ब्रांच मैनेजर लल्लन पाण्डेय और फील्ड अफसर इंद्रजीत कुमार को बेहतर बिजनेस करने के लिए लखनऊ में बैंक के चीफ जेनरल मैनेजर सलोनी नारायण और जेनरल मैनेजर जीएस राणा ने सम्मानित किया.

अफसरों के सम्मानित होने से बैंक स्टाफ और बैंक के तमाम ग्राहक बहुत खुश हैं. पाण्डेय ने बताया उन्हें लोन और अन्य बैंकिंग बिजनेस में रिकार्ड कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया.

पाण्डेय ने इसका पूरा श्रेय ग्राहकों और बैंक स्टाफ को देते हुये कहा कि उनके सम्मान के पीछे यही लोग हैं. बिना इनके सहयोग के इतना अच्छा बिजनेस नहीं किया जा सकता था.

इसके लिए संजय जायसवाल (भाजपा), विशाल चौरसिया (कांग्रेस), हाजी नुरुल बसर अंसारी (बसपा), व्यापारी नेता बनारसी प्रसाद, सीनियर व्यवसायी राजेश कुमार गुप्ता आदि ने बधाई दी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’