अदालत के फैसले को लेकर बांसडीह तहसील में मुस्तैद रहा प्रशासन

बांसडीह : सुप्रीम कोर्ट के राम मन्दिर-बाबरी मस्जिद प्रकरण के फैसलों को लेकर शासन और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखे. सभी चौराहों पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किये गये हैं.

तहसील और अन्य विभागों के कर्मचारियों को गांव और चौराहों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. पूरे दिन एसडीएम दुष्यंत कुमार मौर्या, तहसीलदार गुलाब चन्द्रा, क्षेत्रधिकारी अशोक कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने पूरे क्षेत्र का दौरा किया.

कोतवाली थाने के तहत आने वाले गांवों में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने आपसी भाईचारे का संदेश भी दिया. इलाके में हर जगह जगह शांति और भाई़चारे का ही माहौल दिखा.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

गश्त लगाने वालों में एसआई काली शंकर तिवारी, चक्रपाणी मिश्रा, कास्टेबल सरवन वर्मा, मुसाफिर, जयराम, संदीप आदि शामिल थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE