![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बैरिया : ई-रिक्शा की टक्कर से स्कूल से लौट रही 9 वर्षीया बच्ची घायल हो गयी. ई-रिक्शा चालक मौके से भाग निकला. रास्ते से गुजरते लोगों ने घायल बच्ची को कोटवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
प्राप्त सूचना के अनुसार नब्या वर्मा पुत्री शिवशंकर वर्मा यूनिक कान्वेंट स्कूल रानीगंज बाजार में पढ़ती है. बैजनाथ छपरा की रहने वाली बच्ची रोज की तरह शुक्रवार को भी स्कूल में छुट्टी होने के बाद घर लौट रही थी.
जब वह पासवान चौक के पास सड़क पार कर रही थी, तभी एक ई-रिक्शा ने उसे टक्कर मार दी. बच्ची को घायल अवस्था में छोड़ चालक मौके से भाग गया.
राह से गुजरते लोगों ने उस घायल बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा ले गए. बच्ची के हाथ पर गहरा जख्म हो गया है.