शिक्षा से ही आ सकती है अपराध में कमी

  • जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सिकन्दरपुर में लगाया शिविर

बलिया : समाज के कमजोर वर्गो और किन्नरों के सशक्तिकरण को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सिकन्दरपुर तहसील के समुन्द्री देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को विधिक साक्षरता और जागरूकता शिविर लगाया गया.

शिविर में प्राधिकरण के सचिव अनिल कुमार ने समाज के कमजोर वर्गों और किन्नरों के सशक्तिकरण पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि भले ही हम किसी को अपराध करने से नहीं रोक पायें लेकिन कमजोरों को साक्षर तो कर सकते है. जब व्यक्ति साक्षर होगा तो अपराध में कमी आयेगी.

कुमार ने कहा कि संसद और विधान सभा मे कानून पास होता है, और उसपर राष्ट्रपति या राज्यपाल का हस्ताक्षर हो जाने के बाद वह लागू हो जाता है. तभी यह मान लिया जाता है कि लोगों को कानून की जानकारी हो गयी है. उन्होंने 14 दिसम्बर को दीवानी न्यायालय में लग रहे राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमे लगवाकर वादों के निस्तरण पर जोर दिया.

शिविर में स्थायी लोक अदालत की सपना पांडेय, विद्यालय के प्रबन्धक दीनानाथ यादव, प्रधानाचार्य प्रेमशंकर यादव सहित अनेक महिलाएं और पुरुष भी मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’