
सहतवार: स्थानीय थाना क्षेत्र के बिसौली निवासी अनुपम कुमार मिश्रा SDM के पद पर चुने जाने के बाद अपने पैतृक गांव पहली बार पहुंचे. उनके लिए गांव वालों ने स्वागत समारोह आयोजित किया. गांव पहुंचते ही अनुपम को लोगों ने फूल मालाओं से लाद दिया. एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी मनायी. अनुपम को UP PCS में 12वां रैंक मिला था.
अनुपम 2005 में हाईस्कूल में कुंवर कान्वेंट स्कूल सहतवार से 79 फीसदी अंक के साथ पास किया. इसके बाद वर्ष 2007 में नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर माल्देपुर से इंटरमीडिएट में 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. उन्होंने जीएलबजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा से कम्प्यूटर साइंस से बीटेक किया.

अनुपम के पिता अरुणकुमार मिश्र बांसडीह ब्लाक में तकनीकी सहायक ( जेई) हैं. फिलहाल बलिया शहर के पास परिखरा के मोतीनगर कालोनी मे सपरिवार रहते हैं. इनकी दो लड़कियां और एक लड़का हैं. बड़ी लड़की सृष्टि मिश्र ने एमबीए किया जबकि छोटी लड़की दीप्ती मिश्र आईआईटी की तैयारी कर रही है.

इस मौके पर विनोद सिंह, बब्लू सिंह, रामप्रसाद सिह अजीत मिश्र, रामलाल मिश्र, सोनू मिश्र,डा. केके तिवारी, डा. हजरत हुसैन, कालिका सिंह आदि भी मौजूद थे.