बैरिया: रानीगंज बाजार में रविवार सुबह भगवती इलेक्ट्रिक के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों रुपये के बिजली उपकरण जलकर राख हो गए.
दुकान मालिक भी करेंट के चपेट में आकर दूर जा गिरे. आसपास के दुकानदार और अन्य लोगों ने बिजली सप्लाई कटवायी. आग पर काबू पाने तक गोदाम में रखा सारा सामान जल गया.
मिली जानकारी के अनुसार दुकान के मालिक दिवाकर मौर्य अपनी दुकान खोलकर सफाई कर रहे थे. तभी उन्हें गोदाम से जलने की गंध महसूस हुई. वह चाबी लेकर गोदाम खोलना चाह रहे थे तभी उन्हे करेंट का जोर का झटका लगा. वह दूर जा गिरे.
यह देख आसपास के दुकानदार के अलावा काफी भीड़ जुट गई. गोदाम से धुआं निकलने लगा था. लोगों ने लाइन कटवाकर जैसे तैसे आग पर काबू पाया. घटना में लाखों रुपये के बिजली उपकरण जल कर राख हो गये.