रसड़ा : बलिया लखनऊ राजधानी मार्ग पर रेलवे स्टेशन रसड़ा के समीप बोलेरो ने स्कूल के विद्यार्थियों से भरी मैजिक को टक्कर मार दी. इससे मैजिक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया.
छुट्टी होने के बाद सन फ्लावर पब्लिक स्कूल के बच्चे दोपहर 1,30 बजे स्कूल की टाटा मैजिक वैन से घर जा रहे थे. रसड़ा रेलवे स्टेशन के पास जब बच्चे को उतारने के लिए गेट खोला तभी बलिया की तरफ से आ रही एक बोलेरो ने वैन को टक्कर मार दी. बच्चे तो बाल-बाल बच गए मगर चालक हरिशंकर शर्मा (48) निवासी पकवाइनार गंभीर रूप से घायल हो गए.
टक्कर मारने के बाद बोलेरो चालक गाड़ी भगा ले गया. घायल चालक को लोगों ने तत्काल रसड़ा सीएचसी पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. (तस्वीर प्रतीकात्मक है )