सुखपुरा: कस्बे के बुढ़वा शिवजी मंदिर में श्री श्री 1008 विरागी मनमोहन दास जी महराज के सानिध्य में होने वाले नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ की तैयारियों के क्रम में यज्ञ मंडप का निर्माण अंतिम चरण में है. यज्ञ समिति से जुड़े सदस्य मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों की सफाई में लगे हैं.
यज्ञाचार्य पं. सुनील पान्डेय ने बताया कि 17 अक्टूबर दिन को कलश यात्रा, 18 अक्टूबर को पंचांग और बेदी पूजन, मंडप प्रवेश, अर्णीमंथन और हवन प्रारंभ और 19 से 24 अक्टूबर तक प्रति दिन पूजन-हवन होगा. महारुद्र यज्ञ की पूर्णाहुति 25 अक्टूबर को भंडारा और संत महात्मा की विदाई के साथ होगी.
यज्ञ के दौरान दोपहर और रात को बनवारी लाल उपाध्याय वृंदावन-मथुरा के कलाकार रासलीला करेंगे. प्रतिदिन शाम को अयोध्या की कथा वाचिका साधना जी का कथा वाचन होगा. महायज्ञ की सफलता के लिए बुढवा शिव मन्दिर यज्ञ कमेटी के सदस्य कस्बा और गांवों में संपर्क कर रहे है.
उनमें प्रमुख रूप से डा.गिरीन्द्र सिंह, अवधेश सिंह, आनन्द सिंह, गोविंद उपाध्याय,आशुतोष उपाध्याय, सत्येन्द्र सिंह, बृजेश सिंह, डा सतीश सिंह, रिंकू सिंह, अंकित, हलचल, मुन्ना, बोलबम आदि शामिल हैं.