पोखरी में डूबने से अधेड़ की मौत

breaking news road accident

सहतवार: ग्राम सभा महाधनपुर में मंगलवार सुबह एक अधेड़ की पोखरी में डूबने से मौत हो गई. सहतवार थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.

बताया जा रहा है कि रेवती निवासी 49 वर्षीय मुन्ना डोम पुत्र स्व फागू डोम महाधनपुर में घाघरा के घाट पर शवों का संस्कार करता था. वह 10 बजे महाधनपुर पानी टंकी के पास स्थित पोखरी में नहा रहा था. नहाते हुए अचानक वह गहरे पानी में डूब गया.

डूबने की सूचना पर आस पास के लोगों ने किसी तरह मुन्ना को पानी से बाहर निकाला. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

सूचना मिलने पर सहतवार थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’