आखिर सोमनाथ और नीतू एक-दूसरे के हो गये

बैरिया: तहसील के दुर्गा मंदिर में सोमवार को पांडेयपुर थाना फेफना निवासी सोमनाथ और इब्राहिमाबाद थाना बैरिया निवासी नीतू का विवाह लोगों की उपस्थिति में हो गया. लड़के के पिता के कारण दोनों की तय हुई शादी टल गयी थी.

बताते हैं कि सोमनाथ के पिता शिवबचन ने डेढ़ साल पहले अपने बेटे के विवाह के लिए इब्राहिमाबाद निवासी हरिशंकर की पुत्री नीतू को पसंद किया था. सब तय हो गया. लड़का-लड़की मोबाइल पर बात भी करते थे. इसी बीच शिवबचन ने अपनी बेटी की शादी की बात कहकर विवाह कैंसिल कर दिया.

इस बीच सोमवार की सुबह सोमनाथ अपने गांव के धनजीत, राजू और प्रदीप के साथ इब्राहिमाबाद आया. उसने हरिशंकर से कहा कि अगर वे तैयार हैं तो वह आज ही शादी कर सकता है. इसके बाद हरिशंकर कुछ गांव के और रिश्तेदारों को लेकर बैरिया तहसील पहुंचे. अधिवक्ता मिथिलेश सिंह के साथ सभी एसडीएम से मिले.

दोनों के बालिग होने की स्थिति में शपथ पत्र बनाकर रजिस्ट्री कार्यालय में जमा किया गया. इसके बाद दुर्गाजी के मंदिर में दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाकर विवाह बंधन में बंध गये.
इस अवसर पर विवेकानंद, सोमनाथ, रंजीत, हरिशंकर, सहाबुद्दीन अली सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’