बलिया: कई दिनों की लगातार बारिश से शहर से सटे उमरगंज, जेपी नगर, न्यू बहेरी जलमग्न हो गया. हजारों लोग मदरसों और प्राइमरी स्कूल में शरण लिए हुए हैं. पूर्व मंत्री नारद राय ने अपने समर्थकों के साथ उन क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों की समस्या सुनी. इस दौरान राहत सामग्री भी बांटी.
पीड़ितों की समस्या सुन डीएम को फोन कर इन क्षेत्रों में राहत सामग्री और नुकसान का आकलन करने की बात कही. वही उमरगंज में कई दिनों से बिजली कटौती की बात सुनी. उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से जलमग्न क्षेत्रों की बिजली काट दूसरे मुहल्ले की सप्लाई चालू करने के लिए कहा.
पूर्व मंत्री ने कहा प्रशासनिक लापरवाही से क्षेत्र में अंधेरे में जलभराव हो गया. उन्होंने कहा कि बाढ़ग्रस्त इलाके के लोगों के कहने पर भी राहत सामग्री नहीं दी गयी. इससे लोगों में रोष है. शहर के कई मुहल्ले वर्षा से तबाह हुए हैं. इस आपदा के समय सपा आम लोगों के साथ खड़ी है.
इस अवसर पर प्रधान शबीर खान, डॉक्टर इकबाल, डॉक्टर अशफाक, शमशाद अहमद, पप्पू खान, अनवर अंसारी, संजय यादव, अजीत यादव, अनिल यादव, शकील सभासद, पल्लू जायसवाल, धीरज राय आदि लोग उपस्थित रहे.