बलिया। जनपद के समस्त राजकीय/शासकीय एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के पूर्वदशम कक्षा 9-10 के छात्र/छात्राओं हेतु छात्रवृत्ति भरने की अंतिम तिथि 10 सितंबर निर्धारित है.
दशमोत्तर कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर (डिग्री) स्तर कक्षाओं के छात्र-छात्राओं हेतु छात्रवृत्ति भरने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर तक समय निर्धारित की गई है.
जनपद के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी तिलकधारी ने बताया है कि समय से छात्रवृत्ति आवेदन पत्र 06 दिन के अंदर अपने संस्था में समस्त अभिलेखों सहित जमा करते हुए जनपद के समस्त संस्थानों द्वारा निर्धारित समय सारणी के अंतर्गत अग्रसारित/लॉक कराना सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी पात्र छात्र-छात्राओं से वंचित न रहें, अन्यथा की स्थिति में जिसकी जिम्मेदारी स्वयं छात्र-छात्राओं एवं संस्था की होगी.