जेवर चोरी मामले में कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

सुखपुरा: स्थानीय चट्टी पर एक ज्वेलरी की दुकान से 100 ग्राम गहना चोरी होने के बाद पीड़ित दुकानदार एक सप्ताह से थाने का चक्कर लगा रहा है. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई.

इससे नाराज पीड़ित ने मुख्यमंत्री और अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र लिख कार्रवाई की गुजारिश की है.
पिछले दिनों सुखपुरा चट्टी पर सत्यनारायण की ज्वैलरी की दुकान में 29 अगस्त को तीन महिलाएं कार से उनकी दुकान पर ज्वैलरी खरीदने आई. महिलाओं ने ज्वैलरी दिखाने के लिए कहा. करीब सौ ग्राम का जेवर सत्यनारायण ने दिखाया. इस बीच दुकानदार को झपकी आने लगी और वह उठ कर मुंह धोने बाहर चले गए. तभी तीनों महिलाएं उस जेवर को लेकर भाग गईं. इसकी सूचना पीड़ित के पुत्र ने पुलिस को दी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. आखिरकार परेशान हो पीड़ित ने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’