बलिया: जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत की अध्यक्षता में शनिवार को फेफना में आयोजित थाना समाधान दिवस थाना दिवस में दो शिकायते आयी जिनका निस्तारण मौके पर किया गया.
इस अवसर पर जमीनी विवाद, नाली निर्माण से संबंधित विवाद जैसे मामले आए. जिलाधिकारी ने एक – एक फरियादी की समस्याएं बारी-बारी सुनीं. उन्होंने हर समस्या के लिए क्षेत्र के लेखपाल और पुलिस के जवान को साथ जाने का निर्देश दिया. मौका मुआयना करने के बाद मामले का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित कराने की हिदायत दी.
उन्होंने कहा कि विवाद की अधिकांश समस्या सबसे पहले थाने पर आती है, लिहाजा यहीं से हर फरियादी को न्याय दिलाने सुनिश्चित किया जाए. इससे जनता को भी राहत मिलेगी और तहसील या जिला स्तर पर समस्याएं भी कम आएंगी. थाना समाधान दिवस का उद्देश्य भी यही है. इस अवसर पर एसडीएम सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।