खुशखबरी, जानिए बलिया समेत 12 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए सेना भर्ती कब से होगी

वाराणसी। मंदी की सुगबुगाहट के बीच बेरोजगारों के लिए एक अच्छी खबर है. इंडियन आर्मी में भर्ती जल्द ही शुरू होने वाली है. बनारस में पहली से 25 नवंबर के बीच भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. बनारस के रणबांकुरे स्टेडियम में 1 नवंबर 2019 से शुरू होने वाली इस भर्ती का विस्तृत कार्यक्रम 18 अक्टूबर 2019 को जारी होगा.

सेना भर्ती की विस्तृत जानकारी के कृपया यहां क्लिक या टैप करें

इसमें वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय के अंतर्गत आने वाले पूर्वांचल के 12 जिलों के अभ्यर्थी भागीदारी कर सकेंगे. जिसमें बलिया, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, गोरखपुर, देवरिया, वाराणसी, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, सोनभद्र, चंदौली, जौनपुर जिले शामिल है. इसके लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 02 सितंबर से शुरू हो गई है. अभ्यर्थी www.joinindianarmy.nic.in की वेबसाइट पर जाकर इसके संबंध में विस्तार से जानकारी हासिल कर सकते हैं और रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं. 17 अक्टूबर 2019 से अभ्यर्थी रैली प्रवेश पत्र की प्रिंट कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं और उसमें दी गई तारीख के आधार पर भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे.

इसे भी पढ़ें – जानिए कब है महिला सैन्य पुलिस भर्ती रैली और कहां

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE