मथुरा महाविद्यालय के घोटाले की जांच के लिए त्रि स्तरीय जांच कमेटी गठित

रसड़ा(बलिया)। मथुरा महाविद्यालय में लाखों रुपये के गोलमाल के आरोप की जांच के लिए डीएम भवानी सिंह खंगारौत ने एसडीएम के नेतृत्व में त्रिस्तरीय जांच समिति गठित कर तत्काल जांच आख्या प्रस्तुत करने को कहा है. उक्त आदेश के बाद महाविद्यालय में हडकंप की स्थिति है.

छात्र संघ उपाध्यक्ष प्रशांत यादव, महामंत्री मोनू चौहान व पूर्व उपाध्यक्ष अमरीश चौबे ने जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर महाविद्यालय प्रयोगात्मक कोष से लाखों रुपये का गोलमाल करने का आरोप लगाया था. यही नहीं फर्जी चेक द्वारा एक लाख रुपये निकालने का भी आरोप है. छात्रनेताओं का आरोप है कि महाविद्यालय के विभिन्न मदों से शिक्षक व शिक्षणेत्तरकर्मी मिलीभगत कर हर साल लाखों रुपये गटक जा रहे हैं. छात्रों के हक पर डाका डाला जा रहा है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’