![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बलिया। उभांव थाना के फरसाटार के समीप शनिवार दोपहर तेज रफ्तार बोलेरो व टेंपो की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई. इससे बोलेरो चालक अमित प्रसाद (29) निवासी इसरौली, थाना लार रोड जिला देवरिया एवं टेंपो चालक असीम अहमद (48) दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें गंभीर हालत में सीयर सीएचसी भर्ती कराया गया.