![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बलिया। 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीद मंगल पाण्डेय के बलिदान दिवस के अवसर पर कदम चैराहा पर स्थित प्रतिमा के समक्ष, स्कूली बच्चें, प्रभातफेरी करते मंगल पाण्डेय अमर रहे के जयघोष करते पहुंचे. गार्ड आफ आनर पुलिस प्रशासन के द्वारा दिया गया. नगर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला ने झण्डोत्तोलन किया.
राष्ट्रगान के पश्चात विधायक ने कहा कि शहीद मंगल पाण्डेय भारत मां के सच्चे सपूत थे. उनकी कुर्बानी हमेशा यादगार रहेगी. राज्य सभा सदस्य नीरजशेखर ने कहा कि राष्ट्र की आजादी के लिये सबसे पहले फांसी पर चढ़ने वाले भारत माता के सपूत शहीद मंगल पाण्डेय हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं. स्मारक समिति के अध्यक्ष शशिकांत चतुर्वेदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान परिवेश में राजनीति में आम भारतीयों को अमर शहीद मंगल पाण्डेय की बलिदान के सहेजने की जरूरत है. ताकि समृद्धि एवं सशक्त लोकतंत्र भारत में आजादी के सपने समाहित हो सकें.
इस अवसर पर शक्ति स्थल विद्या मंदिर, पार्वती शिक्षा निकेतन भृगु बाबा शिक्षण संस्थान, सनातन विद्या मंदिर के बच्चों ने भाग लिया. शहीद के प्रतिमा पर विभिन्न राजनैतिक दल के नेता समाजसेवी, पत्रकार, साहित्यकार, शिक्षक, व्यापारी आदि ने माल्यार्पण किया. इस कार्यक्रम में सपा के पूर्व अध्यक्ष डा. विश्राम यादव, संजय उपाध्याय, जमाल आलम, सियाराम यादव, शिव कुमार गुप्ता, मानवेन्द्र सिंह, प्रशांत पाण्डेय, राघव सिंह, अवधबिहारी चौबे, चंद्रभूषण पाण्डेय, ददन यादव, कमलेश भारती, जूठन भारती, बरमेश्वर प्रधान, दुर्गादत्त त्रिपाठी, संतोष तिवारी, चूना मिश्रा, श्यामबिहारी पाण्डेय, अर्जुन राम, अजय सिंह, रविप्रकाश, छोटे पाण्डेय, शिवानंद ओझा, राजनाथ यादव, शंकर तिवारी, गुड्डू सिंह, कुंजबिहारी, अरविंद, बलिराम चैबे आदि मौजूद रहे। संचालन समिति के मंत्री राज कुमार पाण्डेय ने किया.