बलिया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की बैठक भाजपा कार्यालय पर सम्पन्न हुई. बैठक में दो मार्च को प्रस्तावित बाइक रैली को सफल बनाने हेतु कार्य योजना तैयार की गयी. युवाओं को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पीयूष चौबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उप्र के सभी विधान सभाओं में दो मार्च को बाइक रैली का आयोजन कर रही है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जिले के सभी बूथों से 10 यूथ व पांच मोटरसाइकिल के साथ अपने-अपने विधानसभा की बाइक रैली में सहभागिता करेंगे.
जिला महामंत्री रजनीश चौबे ने कहा कि दो मार्च को बाइक रैली पूरे उप्र एक नया इतिहास रचेगी. युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रैली को सफल बनाने हेतु अपनी पूरी ताकत झोकेंगे. बैठक में अर्जुन चौहान, अंकुर उपाध्याय, सत्यपाल सिंह, अजीत वर्मा, जगमोहन राजभर, मुन्ना कुमार, संजीत सिंह, सोनू, गजेन्द्र प्रताप सिंह, दुर्गेश राय, अभिषेक सिंह, शिरोमणि चतुर्वेदी, दीपक सिंह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता पीयूष चौबे व संचालन अर्जुन सिंह चौहान ने किया.