जनपद स्तरीय बर्ड फेस्टिवल का आयोजन 2 फरवरी को हालपुर में

बांसडीह(बलिया)। बांसडीह क्षेत्र के हालपुर गांव के खेल मैदान में 2 फरवरी को जनपद स्तरीय बर्ड फेस्टिवल मनाया जाएगा. कार्यक्रम में सांसद रविंद्र कुशवाहा के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेगी. डीएफओ श्रद्धा ने बताया कि पर्यावरण व नम क्षेत्रों से संबंधित विषयों पर चित्रकला प्रतियोगिता, लोगो प्रतियोगिता के अलावा स्लोगन, रंगोली व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित होगी. इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों और छात्रों को नम क्षेत्र और जैव विविधता के प्रति रुचि जागृत करना है, ताकि वे भी इसका संवर्धन करने को आगे आ सकें.
डीएफओ ने बताया कि शासन की प्राथमिकताओं में जलीय जीव व जैव विविधता का संरक्षण भी है. इसी क्रम में दहताल मुड़ियारी क्षेत्र को आर्द्र भूमि के रूप में अधिसूचित किए जाने का प्रस्ताव है. यह क्षेत्र घाघरा नदी के जल प्लावन से रुके हुए जल से वर्षभर अभिसिंचित रहता है. इसका क्षेत्रफल 400 हेक्टेयर से अधिक है तथा जनपद के सुरहा साल के बाद दूसरा सबसे बड़ा नम क्षेत्र है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’