बलिया। वीवी पैट भंडार गृह के निर्माण कार्य का शिलान्यास जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने किया. उन्होंने बकायदा भूमि पूजन, हवन के बाद ईंट रख कार्य कस श्रीगणेश किया.
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक जेपीएन सिंह को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ हो. निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों की भी नजर निर्माण कार्य पर बनी रहे. इसकी जो समय सीमा है, उसके अनुसार कार्य पूरा हो.
बता दें कि पूरी परियोजना 4 करोड़ 15 लाख की लागत से बननी है. इसमें 2 करोड़ सात लाख रुपया अवमुक्त भी हो चुका है. तीन मंजिले भवन का कार्य जून तक पूरा करने का लक्ष्य है. ऑफिस, हाल, कम्प्यूटर कक्ष के अलावा ऊपरी तल पर जाने के लिए सीढ़ी के साथ रैम्प भी बनेगा. भूमि पूजन के अवसर पर परियोजना अभियंता जेपीएन सिंह, जेई राजेन्द्र सिंह यादव, सहायक अभियंता प्रदीप पांडेय, कमलेश सिंह, मदन गिरि, नागेंद्र सिंह, अभिषेक तिवारी, कलेक्ट्रेट के कौशल उपाध्याय, संजय भारती, निर्वाचन कार्यालय के बी.राम, अख्तर हसन आदि मौजूद थे.