बलिया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन कार्यालय में मतदाता टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर-1950 की स्थापना की गयी. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इसका शुभारम्भ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी भवानी सिंह ने किया. उन्होंने बताया है कि लोकसभा व विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त करनी हो तो मतदाता टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर-1950 पर निःशुल्क सम्पर्क स्थापित कर प्राप्त की जा सकती है.